तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को सांसद संतोश पांडे का पुतला दहन किया गया। सांसद पांडे ने दिल्ली में आंदोलनरत किसानों को नक्सली व खालिस्तानी आतंकवादी समर्थक कहा था। इस दौरान किसान कांग्रेस के अध्यक्ष लीलाधर वर्मा, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक उपाध्यक्ष भीखम सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि निखिल श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद अपना राजधर्म भूलकर किसान आंदोलन में अर्बन नक्सली व खालिस्तानियों के षामिल होनें व विदेषी फंडिंग से आंदोलन चलनें का लगातार व्यक्तव्य देने से उनकी किसान विरोधी मानसिकता फिर से उजागर हुई है। केंद्र सरकार के साजिष से छग के किसानों को हो रही परेषानियों को देखतें हुए न तो बारदानों की मांग की और न ही कोई प्रयास किया है। बल्कि किसान विरोधी बातें कह कर अन्नदाताओं का अपमान किया है। देष के किसान मोदी सरकार के किसान विरोधी तीन कालें कानूनों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन कर रहे है, उसी से घबराकर बीजेपी नेता किसानों के खिलाफ दुश्प्रचार में लगें हुए है। इस अवसर पर वेदराम साहू, उमेंद वर्मा, राकेष वर्मा, दुलेष वर्मा, राजेष वर्मा, तोप वर्मा व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- ← शहरी सीमा की खस्ताहाल सड़क को लेकर 17 से आमरण अनशन पर बैठेंगे पांडे
- सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों की मांग न्याययुक्त है : भारत दीवान →