रायपुर। राजधानी के लाल बहादुरशास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में चलते फिरते राहगीरो को परेशान करने वाले को पार्षद ने सबक सिखाई हैं हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को लेकर यह बता रहे हैं कि पार्षद गुंडागर्दी कर रहे हैं लेकिन बता दें मामला कुछ यूं है कि प्रत्याशी जोड़ी अक्कू मांडवी और मीना मांडवी नशे में धुत्त होकर राहगीरो को परेशान कर रहे थे और उनके कार्यालय में जाकर तोड़ फोड़ कर रहे थे जिसके मद्देनजर परशन ने कार्यवाही की।
कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी ने नशे में धुत को लात घूसों से धोया, वीडियों हुआ वायरल
