प्रांतीय वॉच

समस्या देखने सड़कों पर पैदल चले कलेक्टर दीपक सोनी

Share this
खिलेन्द्र ठाकुर/ दंतेवाड़ा: कलेक्टर सोनी ने पैदल चलकर बचेली, किरंदुल की सड़कों, पेयजल, मार्केट एवं अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुन तत्काल निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कलेक्टर दीपक सोनी ने  नगर पालिका परिषद में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं निवासियों की बैठक लेकर उनसे बचेली को और विकसित करने की रणनीति तय की। बचेली में बन रहे गौरव पथ की देरी पर नाराजगी वयक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार को किसी भी हाल में अप्रैल तक सड़क पूर्ण करने को कहा। साथ ही नगर वासियों को सड़क के धूल का सामना न करना पड़े इसके लिए पानी का नियमित छिड़काव करने निर्देश दिए। बचेली में पेयजल की समस्या का समाधान भी जल्द करने की बात कही प्रेशर फिल्टर को तत्काल दुरुस्त करने को कहा। वहीं वार्ड क्रमांक 2, 3 एवं 5 तथा अन्य कुछ वार्डो में तात्कालिक व्यवस्था कर पेयजल की समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया। वार्ड क्रमांक 1 में संग्रहित हुए कचरे के निराकरण हेतु नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये। श्री सोनी ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में महिला टॉयलेट की मांग को तत्काल स्वीकृति प्रदान की। साथ ही तरणताल निर्माण तथा सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना तैयार करने आदेश दिए। राशन, पेंशन एवं आधार कार्ड के लिए शिविर लगाकर सब को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने साथ ही मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, सड़क एवं राशन आदि की पहुंच सभी तक हो ऐसी व्यस्था सुनिश्चित करने को कहा। किरंदुल के बस स्टैण्ड में जर्जर हो रहे एक भवन को तोड़कर बस स्टैण्ड का विस्तार करने के निर्देश दिए। नगर के गौरव पथ को मार्च अंत तक निर्माण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी के साथ बचेली नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मृणाल राय, पार्षद, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *