प्रांतीय वॉच

छोटे-छोटे बच्चों की फर्राटेदार अंग्रेजी से प्रभावित हुए मुख्यमंत्री बघेल, बच्चों के साथ ली सेल्फी

Share this
  • मुख्यमंत्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिस स्कूल का किया लेाकार्पण
  • मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों ने विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

समैया पागे/ जगदलपुर : बीजापुर जैसे सुदूर वनांचल में छोटे-छोटे बच्चों के मुंह से फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रमुग्ध हो गए। आज जिला मुख्यालय बीजापुर में स्वामी आत्मानंद में शासकीय इंग्लिश स्कूल का विधिवत लोकार्पण के समय छोटे-छोटे बच्चों ने फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करके मुख्यमंत्री को पूरी तरह विस्मित कर दिया। उन्होंने यहां बच्चों के साथ सेल्फी ली और जनप्रतिनिधियों के साथ कैरम खेल का आनंद भी लिया। मुख्यममंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय बीजापुर में स्वामी आत्मानंद में शासकीय इंग्लिश स्कूल का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर परिसर में ।जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण भी किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इंग्लिश स्कूल में संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए वहां विजिटर्स बुक में विद्यालय की शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने वाली पंक्तियां लिखी। इस अवसर पर राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी और संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, बस्तर संभाग के कमिशनर जी. आर. चुरेंद्र, आई.जी. पी. सुंदरराज, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, विद्यालय के प्राचार्य अमित गांधरला, शिक्षक-शिक्षकाएं और छात्र-छात्राएं तथा अभिभावकगण उपस्थित थे। बघेेल ने लोकार्पण के बाद विद्यालय का भ्रमण किया और छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय के छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए आकर्षक रंगोली और छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़, छत्तीसगढ़ का आर्थिक विकास पर आधारित माॅडल का भी अवलोकन किया। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय को उनके नाम के अनुरूप आने वाले समय में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित है। विद्यालय में 500 विद्यार्थी अध्ययनरत है। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए माॅडयूलर फर्निचर और आधुनिक प्रयोगशाला, खेल संसाधन की पूरी सुविधा उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कराटे प्रदर्शन को सराहा। भूपेश बघेल ने आज बीजापुर प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल के मैदान में बीजापुर स्कूल आकादमी कराटे टीम के द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन को देख कर काफी प्रभावित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *