- भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा 02 सटोरियों पर की गई कार्रवाई
- दोनो सटोरिया से 01 नग मोबाइल किमती 6000 नगदी रकम 14310 रू जुमला नगदी रकम 20,310 रू. जप्त किया गया
वॉच ब्यूरो/ भाटापारा: बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ , सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर प्रशिक्षु IPS जितेन्द्र कुमार यादव एवं निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना के स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिये गया था सूचना मिली कि यादव होटल के पास भगत सिंह वार्ड में कुलेश्वर वर्मा ग्राम देवरी और बलदेव यादव निवासी नेहरू वार्ड भाटापारा सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रेड कार्यवाही किया आरोपीगण 01. कुलेश्वर वर्मा पिता लक्ष्मण वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम देवारी थाना भाटापारा ग्रामीण 02. बलदेव यादव पिता जशवंत यादव उम्र 39 वर्ष साकिन नेहरू वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा से एक मोबा0 किमती 6000/रू0, एक नीले रंग का डाट पेन व सट्टा पटटी लिखा कागज है एवं नगदी रकम 14310/रू. जुमला किमती 20,310 रू. को मुता.जप्ती पत्रक समक्ष गवाह जप्त किया गया तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, आरोपी बलदेव यादव सट्टा का आदतन आरोपी है जिसके विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 4(क) के तहत पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है आरोपियों के विरुद्ध अवैध सट्टा खिलाने से लोगों में जन आक्रोश होने के कारण पृथक से प्रतिबंधात्मक कारवाई किया गया उक्त कार्यवाही में विजय सिंह केसरिया, प्रधान बिसौहा साहू , अंशुमान पांडे, आरक्षक प्रमोद पटेल, लक्ष्मी मनहर का विशेष योगदान रहा ।

