प्रांतीय वॉच

जय भोले कावरिया संघ शिव परिवार के सदस्यों ने गरीब परिवारों को 300 कम्बल वितरण किया, 10 गांवो में किया भ्रमण

Share this
कसडोल : जय भोले कावरिया संघ शिव परिवार भाटापारा के सदस्यों ने शनिवार को कसडोल विकासखंड के बार नयापारा क्षेत्र के ग्राम ढेभीखार, अकलतरा, हरदी, अल्दा, सुरबाय, मुड़पार, दोंद, पाडा़दार, भोथाही, भरोडा़ सहित अन्य वन्य ग्रामों में 300 से ऊपर गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर संघ के सदस्य शंकर तलरेजा ने कहा की जय भोले कावरिया संघ सेवा के भाव से ही जाना जाता है। जय भोले कावरिया संघ द्वारा हर वर्ष गरीब एवं असहायों के लिए हमेशा ही सेवा देने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि भाटापारा समिति के द्वारा समय-समय पर गरीबों की सेवा हेतु आवश्यक कदम उठाए जाते है। इसी तरह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए संघ के सदस्यों द्वारा कसडोल विकासखंड की कई ग्रामों में भ्रमण कर गरीब परिवारों को कंबल सहित जरूरत की सामग्री बांटी जा रही है। जिससे गरीब परिवारों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही हमेशा संघ द्वारा जनहित के कार्यो पर अग्रणी भूमिका निभाती है। इसके अलावा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी विजय केशरवानी (पेंटर) के द्वारा वनांचल के कई ग्रामों में 80 पैंट शर्ट सहित जर्सी का वितरण किया गया।
जय भोले कावरिया संघ हमेशा गरीबों के साथ
कई वर्षो से लगातार असहाय लोगों की मदद में आगे आकर सहयोग देने वाली संघ के वरिष्ठ सदस्य मुकेश बलानी ने कहा की जय भोले कावरिया संघ का मतलब ही सेवा है, जो गरीबों को मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उल्लेखनीय है कि इस संघ के स्थापना के बाद से ही गरीब तपको के हित मे कार्य करने का बीड़ा संघ ने उठाया है, जो निरंतर चलता रहेगा। इसके साथ ही श्री बलानी ने कहा कि संघ परिवार हमेशा प्रत्येक वर्ष एक नई ऊर्जा और गति से कार्य करता रहेगा।
यह रहे मौजूद
समाजहित में कार्य कर रही जय भोले कावरिया संघ के सदस्यों में मुख्यरूप से मुकेश बालानी, बृजकिशोर अग्रवाल(पप्पी), कन्हैया गुप्ता, हरगोपाल शर्मा, अजय गुप्ता, नंदन शर्मा, हाजी इक़बाल, शंकर तलरेजा, महेश पंजवानी, भरत यादव, संजय गुप्ता, दिव्यनन्द नेताम, लक्ष्मी पाठक, खिलेश घृतलहरे सहित अन्य संघ के सदस्य मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *