प्रांतीय वॉच

उरन्दाबेड़ा में कलार समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का किया गया लोकार्पण

Share this

फरसगांव : ब्लाक  के बड़ेडोंगर क्षेत्र के ग्राम उरन्दाबेड़ा में 6.30 लाख रुपए लागत से बनी कलार समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक केशकाल व उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम के मुख्य आतिथ्य में  महेश जैन अध्यक्ष डडसेना कलार समाज बस्तर संभाग के विशेष आतिथ्य मे एवं राजेन्द्र जायसवाल मंडल अध्यक्ष केशकाल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नेताम ने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ – साथ मेरे विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है । किसी भी समाज का स्वयं का भवन होना आवश्यक है । आज डडसेना कलार समाज भी इस भवन से गौरवान्वित महसूस करेगा । गांव के विकास के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । जिससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े । इस अंदरूनी क्षेत्र के गांव में कलार समाज भवन बन जाने से स्थानीय तथा आस – पड़ोस के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी साथ ही समाज के विभिन्न सामाजिक गतिविधियों व अन्य कार्यर मों के लिए के लिए इधर – उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा । इस अवसर पर संभागीय पांडे, उपाध्यक्ष अभिमन्यु शंकरलाल शार्दुल, रमेश बैद्य, चंद्रभान जैन, लोकचंद जैन, ब्रह्मानंद जैन, कोमलचंद जैन, अमृतलाल जैन, हीरालाल शार्दुल, हुकुम चंद सेठ्ठी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी, ग्रामीण युवा एवं महिलाएं मौजूद रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *