- इस कार्य के लिए लगातार राजस्व अधिकारी , कृषि अधिकारी , वेटनरी अधिकारी लगे हुए हैं..!!
अक्कू रिजवी/ कांकेर। भारत के 4 राज्यों में लाखों की संख्या में पक्षियों के अचानक काल कवलित हो जाने तथा चारों राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद कांकेर जिले में बर्ड फ्लू के नाम पर भारी दहशत व्याप्त हो गई है क्योंकि केरल मध्य प्रदेश राजस्थान तथा हिमाचल में से मध्य प्रदेश राज्य की सीमा छत्तीसगढ़ से लगती है और दोनों राज्यों के बीच पशु पक्षियों का परिवहन भी होता रहता है । इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने जब कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार से बातें की तो उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अभी तक कोई प्रकरण नहीं है, फिर भी गाइडलाइन पशुधन विकास विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।। इसके अनुसार सीमावर्ती राज्यों से जो पक्षी लाए जा रहे हैं , उन पर निगरानी की जा रही है तथा किसी भी कारण से पक्षी बीमार हो तो उसका सैंपल लेकर रायपुर भेजा जा रहा है, जिनमें से किसी भी प्रकार के संक्रमण की रिपोर्ट नहीं है। अभी यहां मुर्गा , मुर्गी , बत्तख आदि के बाजार में ले जाने और खरीदने बेचने पर भी कोई प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है । गाइडलाइन में यह सूचना अवश्य की गई है कि कहीं भी कोई पक्षी बीमार दिखे अथवा पक्षी अपने आप बड़ी संख्या में मरने लगे तो उसकी सूचना राज्य शासन के संबंधित विभागों को फौरन दी जाए ताकि समय रहते सुरक्षात्मक कदम उठाए जा सकें। गाइडलाइन के अनुसार निजी पोल्ट्री फार्म जितने भी हैं उन पर निगरानी आवश्यक है। इसके अलावा पशुधन विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा वन विभाग तीनों में निकटतम समन्वय की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल बर्ड फ्लू से हमारे प्रदेश तथा हमारे ज़िले में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है , हम लोग सजग और सतर्क हैं तथा स्वास्थ्य विभाग के पास इस बीमारी से निपटने के पूरे साधन हैं। शासन की जानकारी के अनुसार कांकेर ज़िले में बर्ड फ्लू को लेकर कहीं कोई दहशत नहीं है। लोगों को अफवाहों से सावधान रहना चाहिए..!!
जो गाइडलाइन आई है उसके अनुसार उसे फॉलो करते हुए कहीं पर भी किसी भी पक्षियों की मृत्यु को तत्काल वायरोलॉजी लैब रायपुर में टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है दो से चार जगह बैरियर लगाकर अन्य प्रांतों से आने वाली मुर्गा , मुर्गी अन्य पक्षियों को चेक किया जा रहा है इसके लिए हमारे अधिकारी लगे हुए हैं अभी तक छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
चंदन कुमार
कलेक्टर कांकेर

