किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : युवा कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के विकास खंडों में वर्तमान में की गई कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पूरे ताल -मेल और सामंजस्य के अनुसार की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के देवभोग, अमलिपदर, मैनपुर ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति दूरगामी नीति के तहत की गई है। जिसमे सभी सामाज का सामंजस्य स्थापित किया गया है ,पिछले लगभग 15 वर्षों से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस का विधायक नही होने के चलते महिलाओं की भागीदारी को भी ऊपर स्थान में रखा गया है , जिससे महिलाओं में कांग्रेस के प्रति आस्था बढ़ेगी और अभी तक का भाजपा का तिलिस्म तोड़ने में कामयाबी हासिल होगी। नए ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति से बिन्द्रानवागढ़ में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला है , और लोग कांग्रेस की विचारधारा को समझने लगे है जिससे अब हमें आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हो सकेगी। कुछ भाजपा की बी टीम के रूप में काम करने वाले लोग आज इन नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षों का विरोध कर रहे है ऐसे लोग बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनते नही देखना चाहते। किन्तु कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता इन लोगो के मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में तीन नए ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए हम बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का आभार व्यक्त करते हुए ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
दूरगामी नीति के तहत बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है – अमृत पटेल
