नई दिल्ली : कोरोना गया नहीं, बर्ड फ्लू डराने लगा. देश में अब तक 7 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई. नया राज्य यूपी है. जहां कानपुर के चिड़ियाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटव आने से लखनऊ तक हड़कंप है. बर्ड फ्लू की दहशत से दिल्ली भी डरी हुई है. यहां लगातार मरे पक्षी मिल रहे हैं. कौओं के बाद बतखों की मौत से चिंता और बढ़ गई है. दिल्ली सरकार ने अब कर बर्ड फ्लू की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन फॉल्ट्री फॉर्म में सन्नाटा पसर गया. लोग अंडा खाने तक से तौबा करने लगे हैं. आखिर कहां-कहां है बर्ड फ्लू की दस्तक, देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
देश के 7 राज्यों तक पहुंचा Bird Flu, Delhi-UP में भी मंडराया खतरा!
