पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अमलीपदर में आयोजित एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। कुरलापारा मैदान मे आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गरियाबंद बारूका की टीम और कुरलापारा अमलीपदर के बीच खेला गया जहां काफी रोमांचक मुकाबले में बारूका की टीम विजेता रही। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित जनपद सदस्य ललिता यादव एवं अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत के मुख्य आतिथ्य में खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में युवा कांग्रेस अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मांझी, निक्की ताम्रकर, रिजवान कुरैशी, दिनेश यादव, रमेश ठाकुर, खिलेश्वर, आयुष, राम, घनश्याम सहित अंचल के खेल प्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अमलीपदर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बारूका रही विजेता
