पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 14 किलोमीटर दूर राजापडाव क्षेत्र के ग्राम जरहीडीह पक्की सड़क किनारे बूढ़ादेव मंदिर के समीप आज शनिवार को एक युवक मोटर सायकल समेंत पेड़ से जा टकराया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर लाया गया जहां से युवक को गरियाबंद रिफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह 8.00 बजे के आसपास कुछियार बरछा शोभा निवासी रामकुमार नेताम पिता नवलूराम नेताम उम्र 32 वर्ष हीरो मोटरसाइकिल सीजी 05 एएच 3411 मे अपने रिश्तेदार को जरहीडीह छोड़कर अपने घर जा रहा था तभी अचानक मोटर सायकल सड़क में फिसलते हुए पेड़ में जा टकराई जिससे युवक बुरी तरीके से घायल हो गया युवक के गर्दन, बांह, हाथ मे गंभीर चोटे आयी जिसे संजीवनी 108 के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से युवक की स्थिति को देखते हुए गरियाबंद रिफर कर दिया गया। घटना में बूरी तरह से घायल युवक की गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर के दौरान अस्पताल पहुंचते ही मौत हो जाने की जानकारी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव ने दिया है।
मोटरसायकल पेड़ से टकरायी जिला अस्पताल रिफर के दौरान युवक की मौत
