प्रांतीय वॉच

पंचायत सचिव संघ को समर्थन का दौर जारी, चौदहवें दिन भीख मांग कर किया प्रदर्शन

Share this

किरीत ठक्कर/ गरियाबंद । पंचायत सचिव संघ द्वारा शासकीयकरण की मांग को लेकर की जा रही हड़ताल के 14 वें दिन सचिव संघ को धरना स्थल पर लगातार समर्थन मिलता रहा। शुक्रवार सर्व प्रथम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार किरीट ठक्कर द्वारा पंचायत सचिवो की एक सुत्रीय माँग को जायज बताते हुए समर्थन दिया गया। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा प्रत्याशी एवं वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ( संरक्षक ,सचिव संघ गरियाबन्द ) संजय नेताम का धरना स्थल में आगमन हुआ। संजय नेताम द्वारा सचिव संघ की मांग को पूर्ण सहमति दी गई , और आश्वस्त किया गया कि मांग शीघ्र पूर्ण होगी।उन्होंने कहा कि सचिव और रोजगार सहायक के संयुक्त रुप से काम बंद कलम बंद हड़ताल में चले जाने से पुरे प्रदेश का विकास रुका हुआ है क्योंकि विकास की सबसे पहली सीढ़ी ग्राम पंचायत होती है। संजय नेताम ने आश्वासन के साथ मुख्यमंत्री के नाम लिखित आग्रह पत्र जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू उपाध्यक्ष दौलत सोनवानी ब्लाक अध्यक्ष अनुज ठाकुर ,दिलिप खरे, तिजुराम चौहान होरीलाल शर्मा के हाथों सौंपा। जिसके बाद प्रांतीय सचिव संघ की रुपरेखा के अनुसार नगर में घूम – घूमकर सचिव संघ द्वारा कटोरा लेकर भीख मांग प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू के अनुसार भीख में मिली राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी। इस प्रदर्शन के दौरान सचिव संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू के साथ ब्लॉक अध्यक्ष अनुज ठाकुर , दिलीप खरे दौलत सोनवानी होरीलाल शर्मा तीजु राम चौहान भागीरथी सिन्हा संतराम सिन्हा शत्रुघ्न साहू कंचन नायक निशा पटेल रसूल खान परमेश्वर ठाकुर मेघलाल साहू गोविंद सेन ठाकुर राम जीवन सोम आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *