तापस सन्याल/ दुर्ग ! शहर के स्लम क्षेत्र नयापारा पंचशील नगर, बघेरा, बजरंग नगर, सरस्वती नगर, शिवपारा, चंडीमंदिर वार्ड आदि क्षेत्रों में भ्रमण के लिए शहर विधायक अरुण वोरा जी एवं महापौर धीरज बाकलीवाल आज प्रातः 9 बजे पहुॅचें। भ्रमण के दौरान उन्होनें वार्ड निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया। वार्डो में सफाई सहित नाली से पानी निकासी, नाली को व्यवस्थित करने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण को जल्द पूर्ण करने के साथ अमृत मिशन योजन के तहत् शिवपारा वार्ड और चण्डीमंदिर वार्ड में पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण अवगत कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सभापति राजेश यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल के अलावा वार्ड पार्षद मनीष साहू, कमल देवांगन, श्रीमती शशी साहू, के अलावा एल्डरमेन अजय गुप्ता, जगमोहन ढीमर, अंशुल पाण्डेय, देव सिन्हा, पूर्व पार्षद राजकुमार साहू, कन्या ढीमर, मनीष यादव, निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवनी, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता भीमराव, सुश्री आसमा डहरिया, जलकार्य प्रभारी नारायण ठाकुर, सय्यैद आसिफ अली, सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे। विधायक अरुण वोरा जी, व महापौर धीरज बाकलीवाल आज नयापारा पंचशील नगर का दौरा कर वहाॅ की पानी सप्लाई और नाली निकासी तथा सफाई समस्या का निरीक्षण किया। उन्होनें बस्ती के सुखवंतीन बाई, गुलाबो, जितेन्द्र साहू सहित अनेक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को करीब से देखा। उन्होनें बघेरा में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर भवन के सामने जाली गेट लगाने और उसका लोकार्पण कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। वार्ड के शिवानाथ शर्मा, अजय निषाद, मिलन निषाद, धनवंतिन निषाद, विष्ण्ुा निषाद आदि ने भंगड़देव तालाब किनारे बने नाली निकासी की समस्या से विधायक और महापौर को अवगत कराये। विधायक और महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा इस प्रकार के नालियों की तलाचा से सफाई कराकर तलाचा बराबर लेबल में करें और पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था बनायें। उन्होनें सरस्वती नगर में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। चण्डीमंदिर वार्ड और शिव पारा वार्ड के कुछ भाग में चार पांच दिनों से पानी की सप्लाई बंद की जानकारी लेकर उस समस्या का जायजा लिया। उन्होनें नया और पुराना दोनों सप्लाई लाईन चालू कर पानी सप्लाई वार्ड में दुरुस्त कर अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
- ← सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को मजबूत किया जाएगा : नन्दकुमार
- ब्रिक्स फैक्ट्री में कार्य करने वाले बाल श्रमिकों को रेस्क्यू दल ने किया कार्यवाही →