संजय महिलांग/ नवलगढ़ : एक रूपया और एक पैली धान’ मुहिम का आयोजन एनएसयूआई नवागढ़ में किया गया। किसानों से समर्थन मांगा जिसमे किसानों ने पूर्ण समर्थन दिया एवं मांग की केंद्र सरकार MSP बिल में लागू करे और काले कानून वापस ले साथ ही साथ नवागढ़ के किसान ने ये भी कहा जब तक आंदोलन चलेगा कोई किसान भुख से नही मरेगा।आंदोलन लगातार जारी रखने किसानों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम एनएसयूआई नवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन के नेतृत्व में हुआ जिसमें किसानों का अधिक समर्थन मिला कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ अध्यक्ष रामेश्वर साहू, नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष, एल्डरमैन अमित जैन, रूप प्रकाश यादव, व अजय सिन्हा, सुरेश देवांगन व एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता सत्यम ताम्रकार, उमेश साहू, रितेश, हुसैन जोशी, जय यादव,हर्ष सिंह बघेल, गौतम, आदि साथीगण उपस्थित रहे।।
- ← जिले में किया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन का सफलता पूर्वक ड्राई रन
- आंदोलन दिलचस्प मोड़ पर : रोज़गार सहायक एवं पंचायत सचिवों ने कांकेर, नरहरपुर में भीख मांग कर 14 वें दिन भी रखी हड़ताल को जारी →