किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : विगत 26 दिसम्बर से पंचायत सचिव शासकीयकरण सहित अन्य दो मांगो लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत कर्मी संघ केआव्हान पर गरियाबंद जनपद क्षेत्र के तमाम पंचायत क्षेत्र के सचिव तथा रोजगार सहायक नगर के गांधी मैदान में विगत चौदह दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं , जिसकी वजह से अब ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विदित हो कि राज्य के 65 से अधिक विधायकों ने पंचायत सचिवों की मांगों की अनुशंसा की है।
इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से अब तक इनकी कोई सुनवाई नहीं कि गई है। गत गुरुवार जिले के सभी विकासखंडों के सचिवों ने धरना स्थल पर सरकार की सद्भुद्धि के लिए हवन पूजन किया था , जिसके बाद आज शुक्रवार पंचायत सचिवों द्वारा बाज़ार में कटोरा लेकर भींख मांगकर प्रदर्शन किया गया । सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने बताया कि भीख की राशि राजकिय कोष में जमा कराई जाएगी।सचिव संघ के इस प्रदर्शन के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज कुमार ठाकुर , दौलत सोनवानी , तिजुराम चौहान होरीलाल शर्मा कन्हैया ध्रुव दिलीप खरे निशा पटेल गीताराम मरकाम सहित अनेक रोजगार सहायक भी सम्मिलित रहे।

