दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों का उग्र आंदोलन होते जा रहा शासन के नाम से आज भीख मांगकर भेजंगे पैसे माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री को भेजेंगे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक एक ही मंच पर हड़ताल मे बैठे है बताया जा रहा है कि उनकी लड़ाई काफी दिनों से चल रहा है लेकिन शासन उनकी उम्मीदों पर पानी भर रहा है और काफी आक्रोश देखा जा रहा है हर दिन उग्र आंदोलन की तैयारी कर रही है प्रदेश आह्वान पर बैठे दोनों संघ की मांग की माग को लेकर पूरे छत्तीसगढ मे चल रहे उनके हड़ताल को सभी संगठनों का समर्थन मिल रहा है विधायक और कर्मचारी संगठन सहयोग मिल रहा शासन के खिलाफ बजट का हवाला देते हुए इनकी मांगो को अनदेखा किया जा रहा है लेकिन उनके हौसले बुलंद नजर आ रहा है अपनी मांगो को लेकर आर पार की लड़ाई कर रहे है।शासन को धोखा देने का आरोप लगाया। क्युकी कई दिनों से लगातार आंदोलन कर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ के हड़ताल से पंचायत में कार्यों का लगा ग्रहण भटक रहे है लोग ताला लगा पंचायतों में आने वाला समय में 25 तारीख को विधान सभा घेराव का करने का फैसला लिया राजधानी मे पहली बार दोनों संघ का जंगी आंदोलन संघ के माध्यम से पता चला है कि शासन और पंचायत मंत्री के नाम से हवन ,बिन बाजने, और भूख हड़ताल सभी का रूपरेखा से शासन को जगाने कि कोशिश कर रही है लेकिन भूपेश सरकार अपना वादा नहीं निभाते दिख रही ऐसे लोगो को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है पंचायत सचिव और रोजगार सहायक का मांग है उनको नियमित के साथ अच्छा वेतन दिया जाए क्युकी उनका वेतन अल्प है 5000 से 6000 जो जाने जाने मे खर्च हो जाता और पंचायत का इतना कार्य है कि खुद के खर्च सभी सामग्री का वाहन करना पड़ता है।पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत में बैठा दिया गया है लेकिन उनका नियमितिकरण का अधिकार नहीं दिया गया बना ऐसे में अपनी मांगो को लेकर हड़ताल करना एक साफ तौर पर देखा जा सकता है।
पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों का आंदोलन उग्र होते जा रहा शासन के नाम से आज भीख मांगकर जमा करेंगे पैसे मुख्यमंत्री मंत्री राहत कोष में
