प्रांतीय वॉच

पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक ने भीख मांग कर किया प्रदर्शन

Share this
खेमराज घिदोड / सिमगा : नियमितीकरण व शासकीयकरण करने के अपनी मांग को लेकर विगत 14 दिनों से धरने में बैठे रोजगार सहायक सचिव संघ सिमगा द्वारा आज सिमगा नगर में घूम घूम कर भीख मांगा गया। संघ के मीडिया प्राभारी उमेश गोस्वामी ने इस आशय में संवाददाता को बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हमारी मांगों को अपने घोषणा पत्र में लिखने के बावजूद भी मुख्यमंत्री कोष में आर्थिक अभाव के कारण संघ की मांगें अभी पूरी नही की जा सकती कहने पर ब्लाक इकाई सिमगा के रोजगार सहायक व सचिव संघ द्वारा संयुक्तरूप से भीख मांगकर  1092 रु एकत्रित किए जिसको मुख्यमंत्री कोष छत्तीसगढ़ शाशन को दान में देने की बात कही। सचिव संघ अध्यक्ष खडानंद वर्मा, नैना साहू के नेतृत्व में कमल साहू, मधु वर्मा, रमेश बंजारे, ठगन बारले, लीलाधर ध्रुव, तेजराम वर्मा, दलेन्द्र निषाद, चंद्रप्रकाश बंजारे, राजेश्वरी वर्मा समस्त रोजगार सहायक व सचिव उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *