प्रांतीय वॉच

गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमापूर्ण, आयोजन के लिए अफसरों को जिम्मेदारी, नहीं होंगे बच्चों के कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share this
  • विकास पर केन्द्रित झांकी होगी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र
  • कलेक्टर ने समारोह के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश

दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के दिन मंगलवार को जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। अफसरों को अलग-अलग कामों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए बैठक सहित अन्य तमाम व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिले में विगत दो बरस में हुये प्रमुख विकास कार्यों को प्रदर्शनी के जरिये आम जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्धिकी एवं अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सवेरे 9 बजे स्पोर्टस स्टेडियम में शुरू होगा। मुख्य अतिथि यहां ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके पहले सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हो जाएगा। शासकीय सेवा मंे अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा मंच से सम्मानित किया जायेगा। कार्यालय प्रमुखों से इसके लिए नाम और कार्य का संक्षिप्त विवरण 20  जनवरी तक मंगाये गये हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग दुबे को इस काम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार के पिछले दो साल के महत्वपूर्ण कार्यों को झांकी के जरिये प्रदर्शित किया जाएगा। सरकारी विभागों और निजी क्षेत्र की सीमेन्ट कम्पनियों को मिलाकर समारोह में 18 झांकिया प्रस्तुत की जाएंगी। जिला पंचायत सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी को इस काम के लिए नोडल अफसर बनाया गया है। 18 जनवरी तक झांकी की थीम जमा करने को कहा गया है। संपूर्ण कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सवेरे 9 बजे स्टेडियम मैदान में होगा। समारोह स्थल की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, शामियाना, मंच एवं माईक, पानी व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, शांति एवं यातायात व्यवस्था, मार्च पास्ट परेड, चिकित्सा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *