प्रांतीय वॉच

किसान विरोधी भाजपा सरकार पर जम कर बरसे विधायक डॉ विनय, अपनी हटधर्मिता को बदले नहीं जनता देगी करारा जवाब

Share this
  • प्रदेश सरकार के आहवान पर प्रेस वार्ता का भाजपा की करनी और कथनी को किया उजागर
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। भाजपा किसान मजदूर विरोधी नीतियों तथा उसके चरित्र को समझना किसानों के लिए बेहद जरूरी है। भूपेश सरकार के द्वारा 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है .भाजपा सरकार ने 2013 में 2100 रु. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने तथा 300रु बोनस देने की बात कही थी। परंतु अपने वादे से मुकर गई और आज कांग्रेस सरकार के किसानों के प्रति सकारात्मक रुख में रोड़े अटकाने का कार्य कर रही है उक्ताशय के उदगार ब्लाक कांग्रेस चिरमिरी के द्वारा भाजपा के दोहरे चरित्र पर प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा कही गई .वार्ता से पूर्व पुनः नियुक्त ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप के सम्मान में हल्दीबाड़ी यातायात चौक से पेट्रोल पंप तक जुलूस निकाला कर किया  गया जहां अंत में कांग्रेस पार्टी के समस्त पार्षदों एवं समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का स्वागत किया गया . तदुपरांत देर शाम प्रदेश कमेटी के आव्हान पर ब्लाक स्तर पर कांग्रेस पदाधिकारी व पत्रकारो के मध्य प्रेसवार्ता की गई .प्रेस को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप की उपस्थिति में  विधायक जायसवाल ने भाजपा नित केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा गया कि लगभग 3.50 लाख गठन बरदाना केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाना था परंतु अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा महज 1.45 लाख बरदाना ही उपलब्ध राज्य स्तर के संबंधित विभागों को करा पाई है जिससे उपार्जन केंद्रों में बारदाने की कमी साफ दिख रही है .वहीं भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा किसान मजदूर विरोधी नीतियों तथा उसके चरित्र को समझना किसानों के लिए बेहद जरूरी है .भूपेश सरकार के द्वारा 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है .केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 60 लाख मैट्रिक टन चावल लेने को सेंटर से कहां गया था। परंतु आज दिनांक तक महज 24 लाख मैट्रिक टन लेने की अनुमति मिली है। वहीं किसान के सम्मान के लिए सरकार के द्वारा राजीव गांधी किसान योजना में धान मक्का में प्रति एकड़ 10000 राशि का भुगतान भी किया जा रहा है . प्रेस वार्ता के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, ओमकार पांडेय,शिवांश जैन विधायक प्रतिनिधि, संदीप सोनवानी एमआईसी सदस्य,सोहन खटीक एमआईसी सदस्य, बलदेव दास , शाबीर खान ,राजा मुखर्जी, दिलीप चौहान एवं कार्यकर्ता मौजुद रहे .
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *