खरसिया। विगत दिनों जहां खरसिया नगरपालिका के एक वर्श संपन्न होने की खुषी मनाते हुये नगर सरकार ने बैनर पोस्टर से पूरा षहर पाट दिया था और घंटो नगर में किये जा रहे विकास कार्यों का गुणगान कर अपनी पीठ थपथपायी जा रही थी, वहीं नगर के विकास कार्यों की आड़ में हो रहे भारी भ्रश्टाचार को लेकर नगर मण्ड़ल भाजपा अध्यक्ष सतीस अग्रवाल ने एलईड़ी लाईट में किये गये भ्रश्टाचार, नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा सरकारी वाहन का प्रयोग कर केन्द्र सरकार के विरूद्व नगर बंद का आव्हान किया जाना, एक वर्श से भी अधिक समय के बाद भी नगर में खोदे गये बोर में पंप न ड़लवाना जैसी नगर की विभिन्न समस्याओं तथा नगर सरकार के भ्रश्टाचार को लेकर खरसिया एसड़ीएम को ज्ञापन दिया था, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी वहीं नगर में किये जा रहे व्यापक भ्रश्टाचार को लेकर जोगी कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है, और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर नगर सरकार द्वारा किये जा रहे गुणवत्ताहीन कार्यो पर रोक लगाने की मांग की गयी है। जिला कलेक्टा के नाम खरसिया एसड़ीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में जोगी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोनू केसरी ने कहा है कि खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में घोर अनियमितता बरती जा रही है और भारी भ्रश्टाचार कर गुणवत्ता विहिन निर्माण कार्य कराये जा रहे है, जिससे शासन को लाखों रूपये की क्षति हो रही है एवं आम जन को इससे भविष्य में भारी परेशानी का सामना करना पड जायेगा। वर्तमान में नगर में वार्ड नं. 5 में सी.सी. रोड पर ही रोड के समान तल पर नाली निर्माण कराया जा रहा है, सड़क और नाली अगर समान तल पर बनाये जायेंगे तो नाले का पानी सड़क पर फैलेगा और हमेषा गंदा पानी मोहल्ले में फैला रहेगा, जिससे गंभीर बिमारियों के फैलने की संभावना बनी रहेगी, जोगी काग्रेस ने आरोप लगाया कि वार्ड नं. 17 में चल रहे नाली निर्माण में गुणवत्ताविहिन निर्माण सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है तथा स्टीमेट में दर्ज कम क्षमता की सरिया का उपायोग किया जा रहा है जिससे कुछ ही दिनों उक्त नाली गिर सकती है। जोगी कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को कलेक्टर रायगढ के नाम से ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि उपरोक्त निर्माण कार्यो पर तत्काल रोक लगाया जाकर उच्चाधिकारियों से उक्त निर्माण कार्यो की जांच कराने जाने की कृपा करें तथा दोषी ठेकेदार एवं नगर पालिका के उपअभियंता एवं अधिकारी कर्मचारियों को विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जावे, बहरहाल जहां खरसिया विधायक और उच्च षिक्षा मंत्री उमेष पटेल अपनी ईमानदार छ़वि के लिये जाने जाते हैं एैसे में उनके ही गृहनगर में व्यापक स्तर पर हो रहे भ्रश्टाचार पर उनकी क्या प्रतिक्रिया आती है और वे अपनी ही नगर सरकार पर क्या कार्यवाही करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
फोटो क्रमांक 1 सहित प्रकाषित करें।
———————–
नगर में चल रहे विकास कार्यो में हो रही घोर भ्रष्टाचार, जिला कलेक्टर को जोगी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, गुणवत्ताहीन कार्याें पर रोक लगाने की मांग

