प्रांतीय वॉच

बालोद जिले में मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने ग्राम कुम्हारखान और तरौद में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरूर में आयोजित शिविर का किया औचक निरीक्षण, कोविड-19 टीकाकरण के मॉकड्रिल का निरीक्षण

Share this

बालोद : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया आज गुरुर विकासखण्ड के ग्राम कुम्हारखान में नवीन ग्राम पंचायत भवन, नवीन सामुदायिक भवन, नवीन सामुदायिक पशु आश्रय स्थल और बालोद विकासखण्ड के ग्राम तरौद में नवीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बधाई दी। संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा इस अवसर पर मौजूद थी। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंडिया ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से राज्य में कुपोषण दर में कमी आई है साथ ही एनीमिक महिलाओ की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने नल जल योजना का कार्य शासन द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, सुराजी ग्राम योजना (नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी), गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा अधिक से अधिक लाभ उठाने प्रेरित किया। श्रीमती भेंडिया ने ग्रामीण महिलाओ को स्व सहायता समूह से जुड़कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर आर्थिक रूप से मजबूत होने व स्वावलंबी बनने की अपील की। विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी ग्रामीणों को संबोधित कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम. श्री अमित श्रीवास्तव व अन्य अधिकारीगण और ग्रामीण उपस्थित थे।

समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरूर में आयोजित शिविर का किया औचक निरीक्षण
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने आज विकासखण्ड मुख्यालय गुरुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी. कार्ड के पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने वहां विभिन्न स्टालो का निरीक्षण कर संबंधितो से जानकारी ली। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनो व वरिष्ठजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होने शिविर में आने वाले हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम. श्री अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। उपसंचालक श्री नदीम काजी ने बताया कि शिविर में 176 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया। उन्होंने बताया कि 81 हितग्राहियों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र, 23 हितग्राहियों ने यूनिक आईडी कार्ड और 06 हितग्राहियों ने आधार कार्ड, 02 हितग्राहियों ने रेल पास के लिए पंजीयन कराया।

कलेक्टर ने किया कोविड-19 टीकाकरण के मॉकड्रिल का निरीक्षण
जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आज जिला मुख्यालय बालोद के शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीपारा, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला अछोली और गुण्डरदेही के जेएलएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला मुख्यालय के शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीपारा में आयोजित मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉकड्रिल में कोविड-19 टीकाकरण हेतु कक्ष में प्रवेश के साथ ही सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि मानक प्रक्रियाओं के पालन के साथ मॉकड्रिल सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के लिए पूर्व से पोर्टल में रजिस्टर्ड 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया है। टीकाकरण हेतु टीम गठित किया गया है। इनके द्वारा हितग्राही के आईडी कार्ड, को-विन पोर्टल में नाम, डाटा मिलान आदि के बाद हितग्राही को टीकाकरण कक्ष में भेजा जा रहा है। वहॉ वैक्सीनेटर द्वारा उनका टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में आधे घंटे रखने के बाद उन्हें सेंटर से जाने दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के दौरान प्रतीक्षा कक्ष और निगरानी कक्ष में पर्याप्त जगह होनी चाहिए। कलेक्टर ने इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चैन स्टोर का निरीक्षण किया। उन्हेांने वहॉ कोल्ड चैन प्रबंधन, स्टोरेज और वैक्सीन की सप्लाई आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, एस.डी.एम. श्री आर.एस.ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, डीपीएम डॉ. भूमिका वर्मा, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *