- एक दीया शहीदों के नाम जय जवान जय किसान लिख कर दिया जलाकर उन्हें याद कर हम जो लौट के घर न आये
सुनील नार्गव/ मुंगेली : कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में मोदी सरकार ने जो तीन नए काले कानून जो की पूर्णतः किसान विरोधी है। कृषि कानून के खिलाफ देश भर के किसान आंदोलन कर रहे है, 08 जनवरी को शाम जिला युवा कांग्रेस ने आंदोलन में शहीद हुए सभी किसानों को श्रद्धापूर्वक श्रधांजलि अर्पित किए। श्रधांजलि सभा में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सागर सोलंकी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पोखराज बंजारे, शेखर बनर्जी, अजय साहू, अभिषेक सिंह यादव, असद खोखर, मंतराम यादव, अलीम मिर्जा, रवि भास्कर, टीपू खान, मुकेश साहू, योगेश्वर सिंह, राहुल यादव, नानू ठाकुर, मंजीत रात्रे, मनोज सोनकर, शिवम साहू, निखिल साहू, राजेन्द्र साहू, गोपाल साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्नदाताओं की शहादत को हिंदुस्तान का सलाम
