- नक्सलियों को ऊपर विशेष फोकस रखने में जोर दिया
अक्कू रिजवी/ कांकेर। ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर के नए पुलिस उपमहानिरीक्षक विनीत खन्ना साहब ने आज अपना पदभार डीआईजी ऑफिस में ग्रहण कर लिया है तत्पश्चात् पत्रकारों से मुलाकात में खन्ना साहब ने कुछ प्रश्नों के जवाब में कहा है कि मैं अभी नया ही हूं किंतु कांकेर में मैंने इस इरादे के साथ जॉइन किया है कि कानून व्यवस्था को पहले से अधिक बेहतर बनाया जाए, पुलिस की छवि में निखार लाया जाए, पुलिस पब्लिक सहयोग का वातावरण बनाया जाए तथा नक्सली प्रभावित क्षेत्र का जो प्रभाव लोगों के दिलो दिमाग पर अंकित है उसे सुधारने हेतु नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। विनीत खन्ना साहब ने कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे साहब की यह कहकर प्रशंसा की कि ,ये यहां पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और इन्होंने अच्छी टीम बनाई है, जिसकी वजह से अपराध कम हुए हैं, नक्सली मूवमेंट में भी कांकेर पुलिस ने इनके नेतृत्व में अच्छी सफलताएं प्राप्त की हैं। नए डीआईजी विनीत खन्ना साहब द्वारा शालीनता पूर्वक दिए जा रहे जवाबों से पत्रकार संतुष्ट दिखाई दिए तथा उनकी मिलनसारिता से सभी उपस्थित लोग प्रभावित हुए। आशा की जाती है कि नए डीआईजी साहब के आने के बाद पुलिस की छवि में पहले से भी अधिक निखार आएगा।