प्रांतीय वॉच

सामुदायिक वन अधिकार पर 17 ग्रामो के ग्रामीणो ने बैठक लेकर बनाई रणनीति

Share this
  • सामुदायिक वन अधिकार पर चर्चा करते हुए कलेक्टर व वन विभाग के उच्च अधिकारियो से मुलाकात करने का लिया निर्णय

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदंती, कोयबा, नागेश, करलाझर, साहेबिन कछार, मोतीपानी, अमाड़, कुंभकोट, देवझर अमली, जुगाड,़ जांगड़ा, बरगांव, कुर्रुभाठा, डूमरपडाव, पायलीखंड, बंजारीबाहरा कोर एरिया एवं तौरंगा कोदोमाली, इंदागांव क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों व ग्राम सभा सदस्यों द्वारा आज गुरूवार को बम्हनीझोला मे विशाल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र कोर एवं बफर जोन एरिया मे निवासरत रहवासियों को सामुदायिक वन संसाधन वन अधिकार से वंचित किये जाने की बात कही गई साथ ही वन अधिकार का लाभ नही दिये जाने के चलते नाराजगी व्यक्त करते हुए दिनांक 19.01.2021 को गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंच जिला कलेक्टर निलेश क्षीर सागर एवं उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के डायरेक्टर आयुष जैन से आमने सामने की चर्चा करने की रणनीति बनाई गई है। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के अर्जुन सिंह नायक ने बताया कि अभ्यारण क्षेत्र के कोर एरिया में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत निवासरत परंपरागत आदिवासियों एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को उसके वास्तविक अधिकार दिलाने शासन प्रशासन द्वारा हर बार आश्वासन लंबी चौडा प्रस्ताव बनाया जाता है लेकिन हमारे क्षेत्र के लोगो को इसका कोई लाभ नही दिया जा रहा है यहां निवासरत लोगों को आज पर्यंत तक किसी प्रकार का समुदायिक वन अधिकार, समुदायिक वन संसाधन अधिकार के संबंध में लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास अभिकरण की ओर से दिनांक 09.12.2020 को कलेक्टर के नाम जारी पत्र अनुसार वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत संकटपूर्ण वन जीव आवास, अभ्यारण राष्ट्रीय उद्यान, टाईगर रिजर्व में आने वाले कोर एवं बफर क्षेत्र में वन अधिकारों की मान्यता की प्रक्रिया में शामिल करने कहा गया है लेकिन हमारी यह प्रमुख मांग आजतक लंबित है। अभ्यारण क्षेत्र के कोर एरिया एवं बफर एरिया में सामुदायिक वन संसाधन वन अधिकार, समुदायिक वन अधिकार, व्यक्तिगत वन अधिकार को लेकर 19 जनवरी को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण बड़ी संख्या मे गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंचेगें जहां जिलाधीश महोदय एवं उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के डायरेक्टर आयुष जैन से मुलाकात करते हुए वन अधिकार विषय पर आमने सामने चर्चा परिचर्चा करेंगें। इस बैठक में प्रमुख रूप से अर्जुन सिंह नायक, टीकम नागवंशी, मधुर सिंह ओटी, राजकुमार नागेश, मानसिंग ध्रुव, वीरसिंह मरकाम, रूपसिंह मरकाम, दीपक मंडावी, नारायण मरकाम, पुस्तम मांझी, गोपाल नेताम, महेश नागवंशी, दीपचंद ओंटी, रूपेश मसीह, मायाराम कपिल, उत्तम नेताम, बैजनाथ नेताम, बंशीधर, कैलाश, जयराम नागवंशी, कैलाश नेताम, अमृत, सहदेव, कुमार सिंह नायक तुलाराम नेताम, अमर सिंह, महेश राम, उत्तम, बेनीपुरी गोश्वामी, नन्हेसिंह यादव, दीपचंद, टीकम सिंह मांझी, पुस्तम नेताम, तुलाराम नेताम, कैलाश मरकाम, कार्तिकराम नेताम, बलमत पोर्टी, बैजनाथ नेताम, कार्तिक नायक, लोचन यादव, रघुराम पटेल, नीलम नेताम, विजय कुमार, रायमल, प्रेमलाल, बलराम, रोहित कुमार सिन्हा, सहदेव जीवनलाल सोरी, तुलाराम, गजेंद्र नाथ, पप्पू सिंह नेताम, रामचरण, गणेश राम, बाबूराम नागेश, सुरेश नाथ, नरसिंह, भुजबल मरकाम, युवराज, अशोक नेताम, नवल सिंह, भुजबल मरकाम, अगिन यादव, डोमार नाथ, भजन, रिखी राम, पलटन, अर्जुन, प्रकाश नेताम, उपेन्द्र, देवी सिंह, नरसिंह, सुंदर यादव, हीरा सिंह, डमरु नागेश, जागेश्वर यादव, कैलाश तिवारी, गणपति, भजन, मेघनाथ सहित अभ्यारण क्षेत्र के 17 ग्रामों के जनप्रतिनिधि, प्रमुख जन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *