प्रांतीय वॉच

स्कूल में टीवी प्रदान किया गया एवं कोदाभाट संकुल बैठक संपन्न

Share this

अक्कू रिजवी/दसपुर : स्व. श्रीमती कुमुद नाग की स्मृति में पति श्री प्रवीण कुमार नागजी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बरदेभाटा, कांकेर की ओर से स्मार्ट टीवी शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा कोदाभाट स्कूल को सप्रेम भेंट किए। जिससे बच्चे स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कर बच्चों की गुणवत्ता में सुधार हो। उक्त सराहनीय कार्य पर श्री आनंद गुप्ता डीएमसी कांकेर, श्री भुवन जैन खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर, श्री डी.के. भास्कर खंड स्रोत समन्वयक कांकेर, श्री दीपक ठाकुर, श्री अशोक टांडिया सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, श्री लखन लाल नेताम संकुल प्रभारी, श्री कमलेश साहू संकुल समन्वयक कोदाभाट, समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षक स्टाफ बधाई प्रेषित किए। संकुल स्तरीय बैठक संकुल केंद्र में रखा गया था, जिसमें समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, समस्त प्राथमिक शाला के  सभी शिक्षक एवं पीएलसी सदस्य उपस्थित रहे। श्री दीपक ठाकुर एवं श्री अशोक टांडिया सहायक खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा बैठक लिया गया। निम्नलिखित एजेंडा अनुसार विस्तृत चर्चा किया गया। बिग बुक संबंधित, छात्रवृत्ति पूर्ण की ऑनलाइन हार्ड कॉपी की जानकारी संबंधित, जाति प्रमाण पत्र संबंधित, मोहल्ला क्लास संचालन एवं शिक्षक उपस्थिति संबंधित, नास सर्वे कक्षा तीसरी, पांचवी एवं आठवीं के बच्चों का अभ्यास संबंधित, कक्षानुसार लर्निंग आउटकम संबंधित एवं कक्षा पांचवी के बच्चों को नवोदय कोचिंग हेतु कोचिंग केंद्र पर चर्चा किया गया। दसपुर नवोदय कोचिंग केंद्र हेतु श्री शीतला प्रसाद पांडे शिक्षक कन्या आश्रम सिंगारभाट, श्रीमती नीतू कश्यप सहायक शिक्षक कन्या आश्रम सिंगारभाट, विजय मरकाम सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला लट्टीपारा, श्रीमती संतोषी खापर्डे सहायक शिक्षक कन्या आश्रम सिंगारभाट द्वारा कक्षा पांचवी में अध्ययनरत बच्चों को नवोदय कोचिंग क्लास में पढ़ाने के लिए सहमति दिए एवं कोदाभाट नवोदय कोचिंग केंद्र में श्री जितेंद्र भूआर्य शिक्षक कन्या आश्रम सिंगारभाट, श्री दिनेश मंडावी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला दसपुर, श्रीमती रूपा रानी पांडे शिक्षक माध्यमिक शाला कोदाभाट, श्री प्रमोद कुमार गोटी सहायक शिक्षक कन्या आश्रम सिंगारभाट द्वारा नवोदय कोचिंग चलाए जाने पर चर्चा किया गया। उक्त दोनों नवोदय कोचिंग केंद्र प्रतिदिन 10:00 से 2:00 तक संचालित किए जाने पर चर्चा किया गया, जिससे अधिक से अधिक संख्या में आसपास स्कूलों के बच्चों को लाभ मिल सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *