भरत मिश्रा/ कोरिया/चिरमिरी। 21 वीं सदी के 21 वर्ष की शुरवात को देखते हुए ऐसा लग रहा है की आने वाला वर्ष देश को एक नई उड़ान के साथ उन्नति और प्रगति पर ले जाए यही कामना और आकलन किया जा रहा है । बहरहाल इस बात की एक छोटी सी झलक मनेंद्रगढ़ विधान सभा के विधायक डॉ,विनय जायसवाल के द्वारा लोगो तक स्वयं की उपस्थिति बता रही है जो वर्ष के शुरवाती दौर में अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर प्रति व्यक्ति के घरों में दस्तक देकर उन्हें नव वर्ष की बधाई देते दिख रहे है । जो किसी भी जनप्रतिनिधी के रूप में पहली बार ऐसे अनोखे अंदाज में दिख रहे है जिसको लेकर स्थानीय लोगो में काफी ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है लोग इस बात को स्वयं विधायक से कहते चूक नहीं रहे की हर नेता चुनाव के समय वोट मांगने आते है उसके बाद पुरे पांच वर्ष उनका पता नहीं रहता आपकी यह परम्परा बहोत ही सरहनीय है हम लोगो को यह विश्वास नहीं हो रहा की आप हमारे दुःख दर्द को हमारे पास आकर देख और सुन रहे । विधायक डॉ,जायसवाल के इस अंदाज से स्थानीय जन मानस उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए और भी उचाईयों की कामना करते दिख रहे और विधायक मनेंद्रगढ़ भी उसी अंदाज में अपने हम साथियों को बधाई और छोटो को आशीष के साथ स्नेह दे रहे । विधायक जायसवाल द्वारा बुजुर्ग दम्पतियों से झुक कर उनका आशीर्वाद लेना विधायक की यह अनोखी परम्परा एक अच्छी पहल के रूप में देखी जा रही है ।
विधायक मनेंद्रगढ़ का अनोखा अंदाज, नव वर्ष की बधाई देने डॉ. विनय ने लोगो के घरों पर दी दस्तक
