तापस सन्याल/ भिलाई : राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राज्य स्तरीय उत्कृष्ट स्वयंसेवक (महाविद्यालय स्तर) के लिए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी – भिलाई की छात्रा कु. तनुजा वर्मा का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवको की सूची दिनांक 06-12-2020 को जारी की गयी। राज्य स्तर पर किसी भी स्वयसेवक को प्रदान किया जाने वाला यह सर्वोच्च पुरूस्कार है। महाविद्यालय एवं तनुजा वर्मा की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई के चेयरमैन श्री आई. पी. मिश्रा, समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की निदेशक – प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव समेत सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है एवं छात्रा कु. तनुजा वर्मा के गौरवमयी भविष्य की कामना की हैं।
राज्य स्तरीय उत्कृष्ट स्वयंसेवक के लिए शंकराचार्य महाविद्यालय की तनुजा वर्मा का चयन
