प्रांतीय वॉच

7 से 26 जनवरी तक के लिए सचिव संघ के आंदोलन की रूपरेखा तैयार

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा प्रांतीय आव्हान पर अपनी एक सुत्रीय मांग को लेकर विगत 26 दिसम्बर से आज 14 दिन से लगातार धरना स्थल पर शांति पूर्वक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की पहल अब नहीं होने से अपनी आंदोलन को उग्र करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा आगामी रूपरेखा तैयार किया गया है। बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष कामता साहू एवं जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, संघ सचिव अग्नि निर्मलकर ने बताया कि पंचायत सचिवों द्वारा अपनी एक सुत्रीय मांग 2 वर्ष परिवेक्षा अवधी समाप्त के पश्चात शासकीकरण करने 14 दिन से आंदोलनरत है। वही शासन के 29 विभागों के कामकाज का संचालन प्रभावित होने के बाद भी मांगो पर ध्यान नहीं देने से आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लिया गया है। आगामी रूपरेखा के अनुसार 6 जनवरी को निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा आंदोलन का समर्थन 7 जनवरी को धरना स्थल में हवन यज्ञ, 8 जनवरी को सचिवों द्वारा भीख मांगकर शासन को सहयोग, 9 जनवरी को नगाड़ा, थाली बजाकर हल्ला बोल, 10 जनवरी को भैंस के आगे बीन बजाना, 12 से 20 जनवरी तक प्रांत स्तर पर भुख हड़ताल, 25 जनवरी को परिवार सहित रैली राजधानी मे, 26 जनवरी को राजधानी में धरना प्रदर्शन, चक्का जाम एवं जंगी प्रदर्शन किया जावेगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *