- बैंक कर्मचारियों द्वारा कई बार लापरवाह ठेकेदार को हटाने कहा गया लेकिन अब तक नहीं हटा मलबा
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थानीय ठेकेदार द्वारा नाली बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था और गड्ढे से निकले मलबे को बैंक के सामने ही रख दिया है जिसके चलते बैंक में आने वाले लोगो को वाहन खड़ी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में प्रतिदिन हजारों गाड़ियों की आवाजाही होती है ठीक सड़क किनारे ही भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है, जहां प्रति दिन सैकड़ों  ग्राहक  बैंक में  पहुंचते हैं। इसलिए बैक व इसके आसपास का क्षेत्र काफी व्यस्ततम व भीड़भाड़ वाली जगह के रूप में जाना जाता है। वहीं बैंक के सामने कई दिनों से ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए स्टेट बैंक के सामने  ही नाली खुदाई में निकले मलबे को रख दिया है जिसके कारण बैंक में आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने में काफी परेशानी का सामना पड़ता है। कई बार तो अगल बगल  जिनके दुकान है उनके सामने में वाहन को रखने से दुकानदार भी वाहन स्वामियों को खरी खोटी सुना देते हैं । इसकी वजह से बैंक में आने वाले लोगों को मजबूरन सड़क किनारे ही वाहन को रखना पड़ता है जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन जाती है तो कभी कभी घटनाएं होती रहती है ।
बैंक प्रबंधक द्वारा बार बार कहने के बाद भी ठेकेदार निष्क्रिय
भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक टी हरीश कुमार ने बताया कि कई बार बैंक के कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार को मलबे को हटाने कहा गया लेकिन अब तक नहीं हटाया गया है मेरे द्वारा भी ठेकेदार को फोन से संपर्क कर जल्द से जल्द मलबे को हटाने कहा गया है । लेकिन गुरुवार को भी उक्त मलबे को नहीं हटाया गया ।
ठेकेदार की लापरवाही भुगत रहे बैंक खाताधारक
भारतीय स्टेट बैंक के किनारे ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है । नाली से निकले मलवे को दूर फेंकना छोड़ स्टेट बैंक के सामने ही पटक दिया । कई दिन बीतने के बाद भी उक्त मलबे को ठेकेदार के द्वारा नहीं हटाया गया जिसकी वजह से बैंक में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिसके वजह से जाम की स्थिति व आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है । लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । अब देखना होगा कि बैंक के द्वारा उक्त ठेकेदार पर किस प्रकार दबाव बनाया कर मलबे को हटाने कहा जाएगा ।

