प्रांतीय वॉच

जिले में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई-रन, कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर देखी पूरी प्रक्रिया

Share this
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू आज रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंच कर कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इसी तरह आज प्राइमरी स्कूल तहसील पारा नारायणपुर और बेनूर में कोविड वैक्सीन का मॉक ड्रिल किया गया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री जी एस नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.आर.गोटा उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई-रन की पूरी प्रक्रिया को देखा। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सबसे पहले जिन्हें वैक्सीन लगना है, उनका पहचान पत्र देखकर रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके पश्चात वैक्सीनेशन कक्ष में ले जाकर वैक्सीन लगाने के बाद पृथक कक्ष में आधे घंटे तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें केन्द्र से जाने दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया गाइडलाइन्स के अनुसार सम्पन्न करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री साहू ने कहा  कि वैक्सीन का मॉक ट्रायल सफलता पूर्वक किया गया। वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे तक लाभार्थी को सेंटर में रहना है इसे भी मॉक ड्रिल में शामिल किया गया। लगभग 2 हजार 230 फ्रंट लाइन वर्कस को  वैक्सीन लगना है जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। वैक्सीन स्टोरेज व ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिले में 11 कोल्ड चौन पाइंट बनाये गए हैं। सीएमएचओ डॉ एआर गोटा ने बताया ड्राई रन में जिले के तीनों सेंटर के लिए 25-25 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। सभी लोग तय समय पर पहुंच गए थे। इसके बाद तय प्रक्रिया अनुसार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, एएनएम और स्टॉफ  नर्स द्वारा वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया। इस दौरान यह विशेष ध्यान दिया गया कि सभी स्टॉफ और टीका लगवाने वाले मास्क पहने हों, साथ ही सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजेशन का विशेष रूप से ध्यान दिया गया। कोविड वैक्सीनेशन की अभी कोई अधिकारिक तिथि नहीं आई है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *