प्रांतीय वॉच

भाजपा वाली केंद्र सरकार के सारे वादे झूठे : द्वारिकाधीश यादव

Share this
रवि सेन/ बागबाहरा :  छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत किसान प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। जिसका केंद्र सरकार विरोध करते हुए बारदाना, धान के उठाव सहित विभिन्न कार्यों में व्यवधान डाल रही है, जिससे प्रदेश के किसान धान बेचने में परेशान हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्य में धान खरीदी को बाधित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं और केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के मंशानुरूप धान खरीदी पर तमाम तरीके से अड़गाबाजी लगा रहे है। उक्त बातें द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है। दो साल में किसानों की ऋण माफी, 25 सौ रुपए क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। इसे देख कर भाजपा तिलमिला गई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है।
किसान विरोधी बिल, पूंजीपतियों को पहुंचा रहे लाभ
पत्रकारों से चर्चा के दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। वह पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उद्योगपति के कर्ज को माफ करते हुए उद्योगपति के हित मे किसान बिल के नाम पर काला कानून लाए है। इस काले कृषि कानून के खिलाफ में दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड में किसान धरने पर बैठे हैं। केंद्र सरकार के पास किसानों को सुनने के लिए समय नही है। केन्द्र की बीजेपी सरकार ने जो-जो वादे किए, उसे पूरा नहीं किया है। बारदाने का भी वादा नहीं पूरा किया है। मोदी सरकार किसान विरोधी कृत्य कर रही है। छत्तीसगढ़ से 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने का वादा कर 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की बात कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। इसे लेकर भाजपा नेता सीधे-सीधे जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा किसान, गरीब व मजदूर विरोधी है। पत्रवार्ता में रवि निषाद अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, संतोष पटेल अध्यक्ष कोमाखान कांग्रेस कमेटी, रामेश्वर चक्रधारी, मनोहर ठाकुर राजू चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *