कमलेश रजक/ मुंडा : अजीत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू मंगलवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर पलारी पहुँचे। जहाँ जकाँछ के युवा कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप साहू ने विश्राम गृह में मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने संगठन को मजबूत और सशक्त करने के लिए काम करना है। साथ ही हमें छत्तीसगढ़िया लोगों को प्राथमिकता देना है। प्रदीप ने वहां उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं से बलौदाबाजार जिले में मोर्चा संगठन को मजबूत करने के और जिले की चारों विधानसभा में संगठन के विस्तार करने का आग्रह किया। जिसपर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में हामी भरी। इस दौरान प्रदीप साहू ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की भी बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से तरुण वर्मा सुशील बंजारे जितेन्द्र बंजारे जित्तु खलील खान कृष्ण आजाद नरेंद्र वर्मा अमित साहू कन्हैया चंद कोसले टिकेश आडिल सोमेश कुमार, चंद्रभान बंजारे,प्रतापनारायण रात्रे, प्रकाशसिंह राय, जितेन्र्द सोन्डरे, भागवत बंजारे, दीपक कुमार, विकास टंडन, ननकु राम, लिलेेश कुमार पटेल,गौतम कुर्रे, रामदयाल साहु, छोटु पठारे एवं रायपुर से अजय देवांगन राजाराज बंजारे अजय सेन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
पलारी दौरे में पहुंचे अजीत जोगी युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप साहू, कार्यकर्ताओ की ली बैठक कहा – जिले में संगठन को बनाए मजबूत
