पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के अमलीपदर क्षेत्र में आज गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज कुमार साहू ने बिना कागजात के धान मंडी पहुंचे 128 पैकेट धान को जब्त किया है और पुलिस व राजस्व अमला के बीच पंचनामा तैयार करते हुए धान एवं वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को सुबह 8.30 बजे ग्राम मुडगेमाल अमलीपदर में वाहन क्रमांक सीजी 04 एलवी 2016 ट्रैक्टर 128 पैकेट धान मंडी के अंदर अवैध रूप से पाया गया ड्राइवर से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दिया गया तथा मंडी के हेमाल द्वारा बताया गया कि उक्त 128 पैकेट धान अमलीपदर के विक्की सिंधी के गोदाम से प्रातः 5.00 बजे मुडगेमाल मंडी में गुनधर मांझी पिता अर्जुन सिंह मांझी निवासी उड़ीसा के दाबरीगुड़ा पट्टे पर लाया गया है एवं किसान द्वारा उसके पास टोकन नहीं होना बताया एवं वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया जो संदेहास्पद है। एसडीएम द्वारा उक्त जब्त धान को जब्त करते हुए मौके में उपस्थित कृषक समिति प्रबंधक थाना अमलीपदर एवं पटवारी दुकान की उपस्थिति में उक्त पंचनामा तैयार किया गया है जो कि आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रकरण में लिया गया है धान एवं वाहन को थाने के सुपुर्द किया गया है।
एसडीएम सुरज कुमार साहू ने की कार्यवाही 128 पैकेट धान जब्त
