प्रकाश नाग/ केशकाल : छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन करने के लिए “एक रुपए, एक पैली धान देकर बढ़ाएं किसानों का मान” अभियान की शुरुआत की गई है। इसी तारतम्य में आज एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन द्वारा केशकाल धान ख़रीदी केंद्र पहुंच कर अभियान में किसानों की सहभागिता हासिल करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसान जो तीन काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं उन्हें समर्थन देना है, जिसके लिए एनएसयूआई द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे प्रदेश भर की धान मंडी में जाकर एक रुपए एवं एक पहली धान की मांग करते हुए दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन के लिए मैदान में उतर रहे हैं और इसमें छत्तीसगढ़ के किसानों का भी अहम योगदान एवं समर्थन दिखाई दे रहा है।
इस अभियान के तहत आज एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने केशकाल के धान खरीदी केंद्र पहुंच कर किसानों से मुलाकात की। और उनसे चर्चा करते हुए दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के बारे में बताया। साथ ही उनके समर्थन हेतु एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे “एक रुपए, एक पैली धान देकर बड़ा किसानों का मान” अभियान में अपनी सहभागिता देने की अपील भी किया, जिसमें किसानों का भी भरपूर सहयोग मिला ।