क्राइम वॉच

रोज रोज कि गाली-गलौच से तंग आकर मां,बेटी मिलकर पिता का किया निर्मम हत्या

Share this
  • एक अन्य साथी के सहयोग से शव को लगाएं थे ठीकाने
बीजापुर : मां बेटी मिलकर 03 तारीख 2021 को पिता रत्नैया पुजारी भट्टीपारा का निर्मम हत्या कर तुमनार जने वाली सड़क पुलिया के पास एक अन्य साथी सहयोग से शव को मां बेटी के सोची समझी षड्यंत्र पूर्वक ठीकाने लगा दिया जाकर उल्टे पांव थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिसके पश्चात थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी बीजापुर के हमराह टीम द्वारा मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पुछताछ किया गया। परिजनों द्वारा कोई जानकारी न होना बताया गया। मुखबीर से मिली सूचना एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर परिजनों से कड़ाई पुछताछ करने पर मृतक की पत्नि कौशिल्या एवं बडी बेटी कु.अनुप्रिया पुजारी द्वारा अपराध कराना कबुल किये। मृतक रत्नैया पुजारी के द्वारा शराब के नशे में गाली गुप्तार करने एवं मारपीट से तंग आकर रात्रि में सोते हुये स्थिति में हाथ पैर को रस्सी से बांधकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना बताये। हत्या के बाद शव को ठीकाने लगाने के लिये शव को कंबल एवं चादर में लपेटकर बिजली कालोनी के निवासी मनोहर यादव पिता बनउराम यादव उम्र 22 वर्ष की मद्द से तुमनार रोड पर निर्मित बड़ी पुलिया के पास फेंकना बताये। आरोपियों द्वारा मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त टंगिया, रस्सी, कंबल एवं चादर बरामद किया गया। दिनांक 05.01.2021 को थाना बीजापुर में गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *