प्रांतीय वॉच

स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं के विकास तथा उपकरणों की खरीदी के लिए 60 लाख रूपये की स्वीकृति

Share this
  • लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन का प्रयास जारी

आफताब आलम/ बलरामपुर :  गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशासन स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का विकास तथा सुदूर अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सक्रियता से जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य अधोसंरचना सृदृढ़ करने जीवनदीप समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष से आबंटित राशि के उपयोग की अनुमति दी गई है। इस राशि का उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में महत्वपूर्ण एवं जरूरी उपकरणों की खरीदी, प्रसव कक्षों में आवश्यक सुविधाओं का विकास, प्लम्बिंग कार्य, खिड़की, दरवाजों तथा वार्डों में मरम्मत कार्य, परिसर की साफ-सफाई तथा बैठने की उचित व्यवस्था, आॅपरेशन थियेटर, लैब, फिजियोेथैरेपी यूनिट का रिनोवेशन कार्य, शेड निर्माण, फेसिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, कंपोज्ड पिट, यूरोस्ट्रिप, ग्लूकोमीटर स्ट्रिप, लैबचेयर, मेडिसिन रैक, फाईबर चेयर क्रय करने, प्रसव कक्ष में शौचालय निर्माण, सोलर एनर्जी शिफ्टिंग कार्य, सीसीटीवी एक्सटेंशन कार्य, स्ट्रीट लाईट में सुधार कार्य किया जायेगा। मरम्मत का कार्य तथा उपकरणों की खरीदी विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरत के अनुसार की जाएगी। जिसमें विकासखण्ड कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के लिए 4 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग के लिए 3 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामरी के लिए 1 लाख 50 हजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाहरनगर के लिए 3 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चान्दो के लिए 3 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह विकासखण्ड राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर के लिए 3 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर के लिए 1 लाख 25 हजार, रेवतपुर के लिए 2 लाख, बरियो के लिए 1 लाख 60 हजार, आरा के लिए 1 लाख तथा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज के लिए 5 लाख एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ के लिए 2 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर के लिए 2 लाख 95 हजार, भरतपुर के लिए 2 लाख 15 हजार साथ ही विकासखण्ड वाड्रफनगर के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल वाड्रफनगर के लिए 1 लाख 50 हजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर के लिए 4 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरतीकला के लिए 2 लाख 95 हजार, सुलसुली के लिए 2 लाख 65 हजार, पण्डरी के लिए 2 लाख 40 हजार, चलगली के लिए 2 लाख 50 हजार, मुरकोल के लिए 3 लाख, बलंगी के लिए 75 हजार रूपये तथा विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरखोला व महाराजगंज के लिए 1 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *