कमलेश रजक/ मुंडा : जिलें में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर अकुंश लगाने क्रम में थाना प्रभारी, निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में सउनि जनक राम यादव, आरक्षक कृष्णा जांगडे, गोवर्धन प्रसाद ध्रुव, संतराम बंजारे, पप्पू पनागर, अरूण रत्नाकर एवं महिला आरक्षक लीला साहू द्वारा कार्यवाही किया गया ।
5 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बेल्हा का संतराम कोसले अपने घर के सामने घुरूवा में भारी मात्रा में शराब बिक्री करने हेतु छिपाकर रखा है। सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहान के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया कि आरोपी संतराम कोसले पिता ठेलूराम कोसले उम्र 56 साल साकिन बेल्हा थाना पलारी के कब्जे से 36 पाव गोवा स्प्राईट व्हीस्की अंग्रेजी शराब किमती 4320 रूपये को जप्त कर मौके पर गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

