- गंडई ब्लाक कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता
मयंक सुराना/ गंडई पंडरीया : राज्य की कांग्रेस सरकार किसान हितैसी सरकार है और किसानो को हर सुविधाए मुहैया कराने प्रयासरत है अन्न दाताओ को सरकार द्वारा सभी जनकल्याणकरी योजनाओ से लाभ दिलाई जा रही है वर्तमान मे सोसायटियों मे धान खरीदी की जा रही है और सरकार द्वारा सभी किसानो का धान खरीदा जाएगा उक्त बाते गंडई ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश साहू ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित प्रेस वार्ता मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश साहू ने पत्रकारो को चरचव के दौरान कहा की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की विशेस पहचान दिलाना चाहती है राज्य सरकार ने नरवा गरवा घुरवा बारी योजना के माध्यम से राज्य का चहुमुखी विकास करने संकल्पित है इन योजनाओ का आच्छा प्रतिसात मिलना शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार की गोधन न्याय योजना अपने आप मे एक नई मिशाल कायम की है श्री साहू ने केंद्र सरकार पर प्रहार कराते हिये कहा की धान खरीदी केन्द्रो मे बरदाने की संकट केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते उत्पन्न हुई है राज्य को बरदाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है इसके चलते किसानो को बरदाने की समस्या से जूझना पद रहा है लेकिन इस समस्या को देखते हुये राज्य की कांग्रेस सरकार प्लास्टिक के बारदाने उपलब्ध कराकर किसानोकी समस्या को दूर कर रही है और सरकार सभी किसानो का सत प्रतिशत धान खरीदी करेगा। इस दौरान लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ने भी कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो की उप्ल्ब्धिया गिनाते हुये कहा की धान खरीदी केन्द्रो मे सरकार द्वारा निगरानी समिति गठित की गई है जो किसानोकी समस्याओ को सुलझा भी रहे है और धान खरीदी केन्द्रो का सतत निगरानी कर कर रहे है। उन्होने यह भी कहा की विपक्षीयो द्वारा किसानो को भड़काने प्रयास किया जा रहा है उसके लिए भी निगरानी समिति द्वारा जन जागरूकता लाइजा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व ज़मीदार लाल टारकेश्वरशाह ख़ुसरोए मोती जंघेलए विनोद ताम्रकारए ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहूए सतीश सिंघानियांए बाके वर्माए सुरेंद्र जयसवालए पार्षद चेतन देवांगनए नारायण चतुर्वेदीए क्रांति ताम्रकारए सूरज नामदेवए सीताराम वर्माए संतराम वर्माए चुरावनए श्यामा ठाकुरए अमित टंडनए ताराचंद बंजारे उपस्थित रहे।

