कोरबा। बांगो थाना के पोड़ी-उपरोड़ा में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. हदसा नेशनल हाई-वे 111 पर तिलाशों पेट्रोल पंप के पास हुआ है. बताया जा रहा है, बाइक और कार में आमने-सामने टक्कर हुई है. हादसे में बाइक चालक बृजलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसे में बाइक चालक बृजलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं उनकी पत्नी दसमतिया और उनके 4 वर्षीय नाती आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिन्हें 112 की सहायता से पोड़ी-उपरोड़ा अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान 4 वर्षिय आदित्य ने भी दम तोड़ दिया. घायल महिला दसमतिया की गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया. बृजलाल कोरबी पुलिस चौकी के जेजगी गांव के रहने वाले थे. बृजलाल सामाजिक कार्य में शामिल होने बांगो थाना के लेपरा गांव गए हुए थे. वहां से वापस लौटते समय तिलाशों पेट्रोल पंप के सामने चोटिया की ओर से आ रही कार आ रही थी जिससे आमने-सामने जोरदार टक्कर होने के कारण बाइक चालक बृजलाल यादव का घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बांगो पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
