- फोरेंसिक टीम की मदद से 24 घण्टे के भीतर विश्रामपुरी पुलिस ने सुलझाया मामला
प्रकाश नाग/ केशकाल/बडेराजपुर : विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोंदकेरा में एक हत्या का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने आपसी विवाद के चलते आवेश में आकर अपनी ही मां की गला घोंट कर हत्या कर दी है। मामले का खुलासा मृत महिला के अंतिम संस्कार के दिन हुआ है, स्थानीय ग्रामीणों की सूचना और विश्रामपुरी पुलिस की सक्रियता के चलते फॉरेंसिक टीम की सहायता से 24 घण्टे के भीतर मामले की गुत्थी सुलझाया तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव को दूरभाषिक माध्यम से सूचना मिली कि गांव की महिला हेमबाई ठाकुर उम्र लगभग 62 वर्ष की मृत्यु हो गई है जिसके अंतिम कार्यक्रम हेतु सभी एकत्र हो रहे हैं लेकिन उक्त महिला के मृत्यु संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मामले की गम्भीरता को संज्ञान लेते हुए तत्काल एसपी कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर भेजा था।
फॉरेंसिक टीम की मदद से 24 घण्टे के भीतर सुलझी हत्या की गुत्थी
प्रारंभिक पूछताछ में उक्त महिला के बेटे हरेश ठाकुर उम्र लगभग 30 वर्ष ने सभी समाज के लोगों और ग्रामीणों को अपनी माँ की मृत्यु का कारण अत्यधिक शराब सेवन करना बताया था परन्तु डीएसपी दीपक मिश्रा और TI रविशंकर ध्रुव के नेतृत्व में डॉक्टर और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने ग्राम कौंदकेरा घटना स्थल पहुंचकर तफ़्तीश की तो मामले कि वास्तविकता सामने आई और पता चला कि उक्त महिला की हत्या उसके अपने बेटे हरेश ठाकुर ने आपसी विवाद में तैश में आकर गला घोंटकर की है। विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव ने बताया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी युवक हरेश ने भी मामले में अपना अपराध कबूलते हुए पूरा घटनाक्रम दिया है। फिलहाल मामले में विश्रामपुरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या और अन्य सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।