रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा किए जा रहे पंडित आर.डी. तिवारी स्कूल के उन्नयन कार्य का जायजा लेेने आज संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री विकास उपाध्याय शाला परिसर पहुंचे। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक श्री सौरभ कुमार, अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री प्रभात मलिक, जोन कमिश्नर श्री विनोद पांडेय सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अभियंता भी साथ थे।
श्री उपाध्याय इस अवसर पर शाला उन्नयन के सभी कार्याें का जायजा लेते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारियों को सभी कार्याें को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। श्री उपाध्याय स्कूल के क्लासरूम में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, केंटीन, गार्डन सहित खेल मैदान के कायाकल्प के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की तकनीकी जानकारी ली एवं अपने सुझाव दिए।