प्रांतीय वॉच

नक्षा पास करानें 2500 रिष्वत लेने के बाद ही किया काम, रिटायर्ड अफसर से चेंबर में किया र्दुव्यवहार

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : बधियाटोला वार्ड 7 निवासी रिटायर्ड बैंक अफसर राजेंद्र मेश्राम ने अपनी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में निर्माण के लिए भवन अनुज्ञा षुल्क जमा किया था। लेकिन नक्षा पास करनें वालें कम्प्यूटर ऑपरेटर षरद सोनवानी द्वारा गुमराह करके नक्षा पास नहीं किया जा रहा था। जब 2500 रूपए की रिष्वत दी और सोमवार को नपा दफतर में हंगामा करनें के बाद ही नक्षा पास किया। मामलें में जब मेश्राम सीएमओ देषलहरा के चेंबर में गए तो सीएमओ ने र्दुव्यवहार किया। थानें में की गई षिकायत में बताया है कि गाली-गलौच करतें हुए चेंबर से बाहर निकल जानें को कहा। उन्होंने यह भी षिकायत किया कि पालिका में बिना रिष्वत के काम नहीं हो रहा है। कर्मचारियों के भी दफतर आनें-जानें की कोई टाइमिंग नहीं है। रिटायर्ड अफसर के साथ सीएमओ के र्दुव्यवहार की वीडियों भी सोषल मीडिया में वायरल हो गई है। इसके पूर्व भी सीएमओ के र्दुव्यवहार को लेकर ठेकेदारों ने भी थानें में षिकायत की थी। सीएमओ के रवैये की चलतें लगातार आम लोगों की षिकायतें थानें तक पहुंच रही है।

सीएमओ द्वारा अपनें चेंबर में र्दुव्यवहार व गाली-गलौच करनें की षिकायत रिटायर्ड बैंक अफसर ने की है। वहीं सीएमओ ने भी राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ षिकायत किया है। दोनों के आवेदन की जांच चल रही है। मामलें की जांच पूरी होनें के बाद ही प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
बीआर बिषन, प्रभारी टीआई

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *