तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : मिशन क्लीन सिटी प्रोजेक्ट की महिला सफाई मित्र दो दिनों से कचरा उठानें वार्डों में नहीं जा रही है। क्योंकि सीएमओ व जनप्रतिनिधियों में कर्मचारी रखनें को लेकर सांमजस्य नहीं बैठ रहा है। इनके विवाद के चलतें दो दिनों से वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण बंद है। सोमवार को विधायक भुनेष्वर बघेल व मंगलवार को पालिका अध्यक्ष सुदेष मेश्राम के पास महिलाओं ने समस्या बताई। इसके बाद भी सीएमओ जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे। सफाई मित्र प्रभा बाई को उम्रदराज होनें की वजह से काम से बैठा दिया गया। उसकी परिस्थिति को देखतें हुए अन्य महिलाओं ने उसके बेटे को काम पर रखनें की मांग की। लेकिन सीएमओ देषलहरा उसे न रखकर दूसरें को रखनें का फरमान जारी कर दिया है। सोमवार को विधायक बघेल ने भी प्रभा के बेटे को काम पर रखनें के आदेष दिए। लेकिन अफसर के आगें नहीं चली। वहीं मंगलवार को महिलाओं ने फिर काम पर जानें से इंकार कर दिया। तो आक्रोष में आकर सीएमओ ने चारों कचरा सेंटर में ताला लगानें कहकर नए कर्मचारियों को रखनें कह दिया। इसलिए दूसरें दिन भी काम ठप रहा। महिला सफाई कर्मियों ने सेंटरों में ताला लगनें के बाद बाहर ही बैठकर भोजन किया।
सफाई मित्र रखनें को लेकर सीएमओ से चर्चा हुई है। प्रभा के एक बेटे को काम पर रखा जाएगा। मंगलवार को जब सभी महिला सफाई मित्र विधायक निवास पहुंची थी तो उन्हें आष्वासन दिया गया है। इस बारें में किसी तरह की बहस वाली बात नहीं है। सांमजस्य बनाकर ही काम कर रहे है।
सुदेष मेश्राम, अध्यक्ष नपा