बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : भाजपा के जिलाध्यक्ष हुॅगाराम मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश भर में पंचयात कर्मियों के हड़ताल को लेकर राज्य सरकार को घेरा हैं हूंगाराम मरकाम ने जल्द से जल्द पंचायत सचिव की जायज मांग को माँगने की अपील की हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष हुॅगाराम मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति में कह की दो वर्षो के कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ जनता के साथ ही छोटे कर्मचारि भी परेशान हैं।पंचयात में भी काम काज पुरी तरह ठप हो गया हैं जिससे ग्रमीण पलायन को मजबुर हैं।हमारे सुकमा जिला का विकास पुरी तरह रुक गया हैं सुकमा जिला के आदिवाशी भाई अन्य राज्यो में पलायन को मजबुर हैं और सुकमा जिला के आबकारी मंत्रि पलायन रोकने में नाकाम खुद जिला से पलायन हो गये हैं।जोकि सुकमा जिला के लिये चिंता का विषय हैं।मंत्रिजी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के रमन सिंह की सरकार के समय सेक्शन हुवे कार्यों का भूमि पूजन करने आते है।पंचायत सचिव राजस्व पटवारी लगातार अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बेठने मजबुर हैं।बेरोजगार युवक किसान कर्मचारी सविंधा कर्मचारी व्यपारि सभी लोग दो साल से भुपेष सरकार से परेशान हैं।सुकमा जिला में रेत तस्कर मंत्रि के चहते ठेकेदार ही फल फूल रहें हैं।विडंबना ये हैं की धान केंद्रो में कई जगह ताला लटक रहा हैं। राज्य सरकार का विकास सिर्फ होर्डिग बोर्ड तक सिमट चुका हैं।
पंचायत कर्मीयो की मांगे पूरी करे सरकार: हूंगाराम मरकाम
