जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत बगदरी में फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कुमार झारिया व सरपंच प्रतिनिधि सुरज सिंह के द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारिया जी ने सबसे पहले ग्राम वासियों व खिलाड़ियों को नए वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीये साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों को खेल भावना से तथा भाई चारा के साथ खेलने के लिए शुभकामनाएं दीये.. शुभारंभ मैच कंदरई व खुटरा पारा के मध्य खेला गया जिसमे खुटरा पारा 1-0 से विजयी रही… इस अवसर पर ग्राम बगदरी के सरपंच प्रतिनिधि सुरज सिंह जी, नीम्हा सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह कुरूम , सिंगल सिंह , उप सरपंच अवधेश राजवाडे, धर्मेन्द्र सिंह सुरदयाल सिंह, महेश, निरंजन, बबलू सिंह, मुकेश सिंह, चंदन सिंह आदि गाँव के सभी वरिष्ठगण तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे..
- ← जनप्रतिनिधियों ने ग्राम जयपुर( ख) के 312 हितग्राहियों को राशन कार्ड किया गया वितरण वितरण
- पत्थर उत्खनन करने के दौरान मिट्टी से धसने से ग्रामीण की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस →