- ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के प्रतिनिधि शेष राशि की मांग के लिये कलेक्टर को सौंपेंगें ज्ञापन
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत देहारगुड़ा द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत बनाये गये अतिरिक्त कक्ष निर्माण की शेष राशि के लिये ग्राम पंचायत द्वारा मांग किया जा रहा है लेकिन आज 4 साल बाद भी अतिरिक्त कक्ष निर्माण की पूरी राशि पंचायत को नही मिल पायी है। मिली जानकारी के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा में वर्ष 2014- 15 मे चार लाख सैतीस हजार रुपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण स्वीकृत हुआ लेकिन वर्ष 2016 में भवन को पूर्ण कर लेने के बाद भी शेष राशि निर्माण एंजेंसी ग्राम पंचायत देहारगुड़ा को आज तक नही मिल पायी है जिसकी मांग करते पंचायत प्रतिनिधि परेशान हो चुके है । अतिरिक्त कक्ष निर्माण की एक लाख नौ हजार रूपये ही ग्राम पंचायत को मिल पायी है शेष राशि 3 लाख 88 हजार रुपये को फंड नहीं आने का हवाला देकर सर्व शिक्षा अभियान के जिम्मेदारों के द्वारा 4 साल से लगातार घुमाया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है,कि अतिरिक्त कक्ष का फंड 4 -5 माह से सर्व शिक्षा अभियान गरियाबंद के दफ्तर में पहुंचने के बाद भी लिपिक के द्वारा दो माह से निर्माण एजेंसी को घुमाया जा रहा है जिसके कारण पंचायत के जिम्मेदार कर्ज में लद जाने के कारण बेहद परेशान होने के साथ ही व्यापारियों को आज तक उधारी राशि नहीं देने के कारण खरी-खोटी सुनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इस गंभीर मामले को लेकर ग्राम पंचायत देहारगुडा के द्वारा जिला के प्रभारी मंत्री, कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही जा रही है।