अक्कू रिजवी/ कांकेर। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के अथक प्रयास से कांकेर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत विकास खण्ड नरहरपुर के ग्राम सुरही में एकलव्य मॉडल रेसिडेसिंयल स्कूल के लिए भारत सरकार जनजातीय मामले के मंत्रालय आदिवासी छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा समाज, शास्त्री भवन नई दिल्ली के द्वारा वर्ष 2020-21 के द्वारा 16 एकड़ जमीन पर भवन बनाने हेतु सम्पूर्ण दस्तावेज मांगा है जो बहुत ही जल्द प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर कार्य प्रारंभ किया जावेगा । विकास खण्ड नरहरपुर के लिए यह शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धी होगी। एकलव्य मॉडल रेसिडेसिंयल स्कूल के बनने से क्षेत्र के आदिवासी छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्र का विकास होगा । उपरोक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।
विधायक शिशुपाल शोरी के अथक प्रयास से एकलव्य मॉडल रेसिडेसिंयल स्कूल कार्य प्रारंभ

