जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर के खोखसा फाटक के पास ट्रेन की पटरी पर युवक और युवती की लाश मिली है. दोनों ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले में तफ़्तीश की जा रही है. पुलिस ने युवक और युवती के परिजन को सूचना दे दी है और दोनों की पहचान हो गई है. युवती, बाराद्वार थाना क्षेत्र औए युवक, सक्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस का कहना है कि मौके पर दोनों का मोबाइल भी मिला है. परिजन के पहुंचने के बाद उनके बयान से घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
ट्रेन की पटरी पर मिली युवक और युवती की लाश, ट्रेन से कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
