प्रांतीय वॉच

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडी मुड़पार का शुभारंभ  शकुंतला साहू ने फीता काटकर किया 

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : रविवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत सन्डी मुड़पार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भव्य शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने किया।
 इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अब स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के लिए मरीजों को दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आप क्षेत्रवासियों को दूर पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता था परंतु यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से स्थानीय स्तर पर ही बुनियादी चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।साथ ही साथ उन्होंने इस स्वास्थ्य केन्द्र में अन्य सारी सुविधाएं भी मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने  कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के लिए आमजनों को जागरूक होना पड़ेगा साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को हरसंभव सहयोग देने की अपील की। उन्होंने यहाँ के ब्यापारी संघ पंचायत की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जिनके आपसी सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल सका एवं मूलभूत सुविधाएं हेतु साधन मिल सका। क्षेत्रवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने पर प्रसन्नता जाहिर किये तथा जनप्रतिनिधियों का आभार माना।  इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी,मनोज आडिल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी,वरिष्ठ पत्रकार बाबू खान भारती मोनू साहू सदस्य जिला पंचायत युवराज चंद्राकर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सँडी, टिकेश्वरी नरेश वर्मा जनपद सदस्य पूर्णिमा वीरेन्द्र माहेश्वरी, लक्ष्मीनाथ साहू,किशोर राठौर ,रिंकू वर्मा बिशेसर वर्मा महामंत्री,सुशील शर्मा, मुरली साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार, सुशील साहू सरपंच ग्राम पंचायत गैतरा एफ, आर निराला बी एम ओ पलारी डॉ, महेंद्र वर्मा डॉ राजेश साहू मोनू साहू, नरेश वर्मा, वीरेंद्र माहेश्वरी,पुनीत वर्मा ,सुदेस अग्रवाल  ग्राम पंचायत मुड़पार के उपसरपंच युवराज साहू एवं पंचगण हिमांशु वर्मा, तुंगन वर्मा,डिगेश्वर साहू महेंद्र चेरियन भोलाराम साहू,सोनम साहू, लक्ष्मी वर्मा,ईश्वरी साहू,क्लासिक चंद्राकर,केंवरा साहू, अगेशिया मार्कण्डेय, ममता यादव, ,भूमिका केशरवानी, सरिता सूर्यवंशी, शिल्पा साहू,दुलौरिन यादव,महिला पंचगण एव आसपास के जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *